Anushka Virat की Daughter Vamika का Face Reveal, Fans ने कहा 'Virat की Carbon Copy' | Boldsky

2022-01-24 3

The face of Vamika, daughter of Team India's star cricketer Virat Kohli and Bollywood actress Anushka Sharma, has come to the public for the first time. The fans were very happy about it. Fifty of dedicated to daughter Vamika In the third ODI match played between India and South Africa in Cape Town, Virat Kohli scored the 64th fifty of his career in the 50 overs format, which he sent to his daughter Vamika. Dedicated while . Seeing the face of Virat Kohli's daughter Vamika, cricket fans could not stop their emotion and started giving their reaction on social media. People notice that Vamika's face is similar to what Virat looked like in childhood. Let's take a look at some selected tweets.

टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की बेटी वामिका (Vamika) का चेहरा पहली बार लोगों के सामने आया है. जिसको लेकर फैंस काफी खुश नजर आए. बेटी वामिका को डेडिकेट की फिफ्टी भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच केपटाउन (Cape Town) में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 50 ओवर्स फॉर्मेट में अपने करियर की 64वीं फिफ्टी लगाई जिसे उन्होंने अपने बेटी वामिका (Vamika) को खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हुए डेडिकेट किया. विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी वामिका (Vamika) का चेहरा देखकर क्रिकेट फैंस अपने इमोशन को रोक नहीं पाए और सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया. लोगों ने ये नोटिस किया कि वामिका का चेहरा वैसा ही है जैसा कि विराट बचपन में दिखते थे. आइए नजर डालते हैं कुछ चुनिंदा ट्वीट्स पर.

#VamikaFaceReveal